पीपल के पेड के फायदे.
नमस्कार मित्रों में आपका दोस्त प्रमोद
आज में आप लोगो को एक ओर गुणकारी ओर आयुर्वेदिक पीपल के पेड के बारे बताने जा रहा हूँ जो ना सिर्फ आपको दवा के रूप मेंं बल्कि शरीर की बहुत सारी बीमारीयो में लाभदायक ओर गुणकारी साबित होगा.
मित्रों हमारे देश में वैसे तो पीपल के पेड को भगवान का दर्जा दिया जाता हैं लेकिन पीपल का पेड आयुर्वेद मे भी बहुत उपयोगी और गुणकारी होता है। दोस्तो अब हम पीपल के पेड के होने वाले फायदों के बारे में क्रम से जानेगे।
पीपल के पेड के फायदे
1. अगर किसी को हाईब्लडप्रेशर और लोब्लडप्रशर की बीमारी या तकलीफ हैं तो उसको ठीक करने के लिए पीपल का पेड बहुत ही लाभदायक है और इसके लिए आपको पीपल के पेड के पांच-सात पत्ते तोड़ कर और पानी से अच्छी तरह धोने के बाद दो कप पानी में पूरी रात भीगोकर रखना है।
सुबह पीपल के पत्तों को पानी में धीमी आंच पर तब तक उबालें जबतक पानी आधा ना रह जाये , उसके बाद खाली पेट दिन में दो बार पीना है और पीने के बाद आधा घंटा कुछ भी खाना पीना नही है।
इस तरीके को हमे एक महीने तक करना है जिस
से ब्लड प्रेशर की कोई भी बीमारी की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है और आपका ब्लड प्रेशर एक दम नॉर्मल हो जाएगा.
2. अगर किसी को पीलिया 'जाईनडीस' है तो पीपल के पेड के कोपल नये 'पत्ते' तोडकर उनको पीसकर रस निकाल लें और उसमें थोड़ी सी मिश्री मिलाकर पीलिया प्रभावित व्यक्ति को हर रोज कम से कम तीन चार दिन तक पिलाना है जिससे पीलिया ठीक हो जायेगा।
पीपल के पेड के फायदे
3. अगर कोई छोटा बच्चा या इंसान जिसको हकलाने या तुतलाने की तकलीफ हैं तो इसमें पीपल के पेड के एकदम हरे रंग के पत्तों को तोड़कर धूप में सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर, देशी शहद के साथ सुबह शाम देना है और ये इलाज एक महीने तक देना है जिसके कारण उस बच्चे की हकलाने और तुतलाने की बिमारी ठीक हो जायेगी और धीरे धीरे उसकी आवाज मधुर होती जायेगी।
पीपल के पेड के फायदे
4. दोस्तो नीम के पेड की तरह पीपल के पेड का दातुन भी दांतों के लिए लाभकारी है, इसके लिए आप पीपल के पेड की टहनी का दातुन करने से मसूडे मजबूत होते है और सांत की बदबू समाप्त हो जाती है और दांत सफेद और चमकदार हो जाते हैं।
इसके अलावा आप दस से बारह ग्राम पीपल के पेड की छाल और छ ग्राम कत्था और दो तीन
ग्राम काली मिर्च लेकर उसको बरिकीसे पीसकर उसका मंजन बनाले और उसे रोज सुबह आप मंजन करे जिससेआपको मुहकी ओर दाँतोकि बहुत सारी बीमारियों से छुटकारा मिलजाएगा.
पीपल के पेड के फायदे
5, दोस्तो गर्मियों में बोहोत सारे बच्चों को नाकसे
खून निकलने की तकलीफ होतीहै जिसको नकसीर कहते है तो दोस्तो इसमेभी पीपल के पेड को आप दावा
के रूप में इस्तेमाल करसकते है।
आपको सिर्फ़ यह करना है कि पीपल के पेडके थोडे से डंठल लेकर उसका जुस निकल ले और
उस को नकसीर वाले बच्चे के नाक के दोसनो छेद पर लागले जिस से नकसीर में बच्चे को आराम मिल जाएगा
दोस्तों।
और एक तरीका है कि पीपल के पेड के ताजा
पत्ति को तोडकर उसका रस निकाल कर उसके टिपे नाक में डाले तो इस तरीके सभी नकसीर में बच्चों को
आराम मिलता है .
पीपल के पेड के फायदे
6, अगर किसीको दमें या सांस की बीमारी है तो इसमें आपको पीपल के पेड की अंदरूनी छाल को
ठीकसे धूप में सुखले ओर सूखे हुए भागका चुर्ण बनालेओर उसे दिन में दो तीन बार खाने से दमें ओर सांस की
तकलीफ से आराम मिलेगा।
इसके अलावा पीपल के पेड के पत्तो को धोकर के दूध में उबाल के उसे थोड़ा ठंडा होने दे ओर फिर उस दूध को पीने से दमें ओर सांस की तकलीफ से छुटकारा मिलजाएगा.
पीपल के पेड के फायदे
7, अगर किसीको पुरानी से पुरानी गेस और कब्जकी तकलीफ है और ठीक से पेट साफ नही होता
तो इसके लिए आपको पीपल के पेड के पत्तो का रस बनाकर सुबह के टाइम ओर शाम के टाइम एक चम्मच पानी मे पीने से आपकी पित्त और गैस और कब्ज की पुरानी से पुरानी तकलीफ दूर होजाएगी.
पीपल के पेड के फायदे
8, दोस्तो अगर किसी लेडीज को चहरे पर कील मुहासेओर सौंदर्य की समस्या है जैसेकि ओइली त्वचा हो और
चेहरे पर झुर्रियां होगई हो तो इसके लिए आपको पीपल के पेड की छाल को पीसकर उसका लेप बनाकर उसे रातको सोते समय लगाकर छोड़ दे और सुबह उसे ठंडे पानी से धोदे तो इस से आपकी सौंदर्य की समस्याओं से निजात मिलेगी,
ओर अगर आप को त्वचा में खुजली जैसी भीप्रोब्लम होती है तो आप पीपल के पेड के पत्तो को पानी
में उबाल कर उस पानी को हल्का नॉसका रख कर पीए जिस से त्वचा में खिजली जैसी परेशानी से भी आराम
मिलेगा.
पीपल के पेड के फायदे.
9, अगर आपको शर्दी जुकाम की एलर्जी है तो आपको पीपल के पेड के बड़े वाले पत्तो को छांव में
सुखले ओर उसे मिसरी के साथ मिलाकर उसका काढ़ाबनाले फिर उसे रोज रातको पीए तो आपकी शर्दी ओर जुकाम की प्रॉब्लम जल्दी से जल्दी दूर हो जाएगी.
पीपल के पेड के फायदे.
10, अगर आपको टेंसन ओर तनाव है तो आप को पीपल के पेड से इसका इलाज सटीक और सच्चा मिलेगा दोस्तों।
आपको पीपल के पेड के कुम्पले : नए वाले पत्ते : तोडकर उसे रोज ओर नियमित रूप से चबा
नेसे उसमे से निकल ने वाला एंटीऑक्सीडेंट आपके तनाव और टेंसन को कम कर देता है जिस से से आप
कभी भी डिप्रेशन जैसी बीमारी में नही जाओगे दोस्तों.
तो दोस्तों यह थी आपके ओर संसार के लोगोके लिए पीपल के पेड की कुछ अच्छी और आयुर्वेदिक टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अलग अलग बीमारी या
तकलीफ मेसे निजात पसकोगे दोस्तों.
अगर आपको मेरी दीगई जानकारी अच्छीलगे तो इसे आपके ओर लोगोमें शेर करना दोस्तों .
5 Comments